-->

Dhanbad : न्यायाधीश ने किया धनबाद जेल का निरीक्षण


जेल प्रशासन को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी, के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बीकेश ने रविवार को लीगल एड डिफेंस काउंसिल टीम के साथ मंडलकारा धनबाद का निरीक्षण किया.

 इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो, ने बताया की रविवार को न्यायाधीश ने मंडल कारा धनबाद का औचक निरीक्षण किया । निरक्षण के दौरान टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम महिला वार्ड अस्पताल वार्ड चिकित्सा व्यवस्था खान पान की व्यवस्था का मुआयना किया तथा अन्य कई समुचित व्यवस्था करने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया .

न्यायाधीश के नेतृत्व में टीम ने कारागार के हर एक हिस्से का मुआयना किया । न्यायाधीश के नेतृत्व में टीम ने बंदियों से उनके स्वास्थ्य, इलाज, पेयजल, नास्ता, भोजन व मुकदमे में पैरवी के लिए अधिवक्ता होने अथवा न होने की जानकारी ली। 

 न्यायाधीश ने चिकित्सा सुविधाओं, पुस्तकालय, रसोई घर, वहां तैयार हो रहे भोजन ,व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र और ध्यान-सह-योग केंद्र में सुविधाओं का जायजा लिया।उन्होंने सभी बंदियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। न्यायाधीश ने बंदियों को जेल मैनुअल के तहत मिलने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश जेल प्रशासन को दिया । इस मौके पर जेल डॉक्टर राजीव कुमार सिंह,

एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट , सहायक कांउसिल, शैलेन्द्र झा,सुमन पाठक ,नीरज गोयल, कन्हैया लाल ठाकुर, स्वाति कुमारी , मुस्कान चोपडा सिविल कोर्ट के सहायक अरुण कुमार , समेत जेल के पदाधिकारी उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments