-->

Gomoh : तोपचांची प्रखंड सभागार में दो दिवसीय पेयजल एवं स्वच्छता प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन ।


तोपचांची प्रखंड सभागार में 8 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2025 तक दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 2 धनबाद के द्वारा किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत चल रहे योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यशाला का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रमुख द्वारा जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन योजनाओं का लाभ प्रखंड के सभी लाभुकों को दिए जाने का निर्देश दिया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से जल सहियाओं एवं जन प्रतिनिधि को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताया गया। जल जीवन मिशन का लक्ष्य सभी घरों में नल के द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का उद्देश्य है कि सभी घरों में शौचालय का उपयोग कर ठोस एवं तरल कचरा का सुरक्षित निष्पादन करना है। कार्यशाला जिला गंगा समिति द्वारा प्रायोजित किया गया। जिसमें जिला से जल जीवन निगम के जिला समन्वयक पवन कुमार गुप्ता, कनीय अभियंता दीपेन्द्र चन्द्र स्वर्णकार, जिला समन्वयक जिला गंगा समिति राजकुमार, इत्यादि के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।





Post a Comment

0 Comments