-->

Katras : सोनारडीह ओपी क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी, CISF एरिया-3 व पुलिस ने भागा बस्ती के पास अवैध मुहाना किया सील


कोयला चोरी और अवैध खनन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से BCCL एरिया-3 CISF और स्थानीय पुलिस ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोनारडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत भागा बस्ती के पास सक्रिय अवैध कोयला मुहाने को चिन्हित कर सील कर दिया।

गुप्त इनपुट के आधार पर CISF और सोनारडीह पुलिस की टीम ने छापेमारी की और संचालित अवैध मुहाने को मिट्टी-पत्थरों से भरकर बंद कर दिया।

संयुक्त कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त गिरोह में हड़कंप मचा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इसी प्रकार की नियमित व सख्त कार्रवाई जारी रही तो क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments