-->

Gomoh : हरिहरपुर थाना पुलिस ने हरिहरपुर में हुई हत्या के आरोपियों को किया गिरफतार।

 


हरिहरपुर थाना कांड संख्या 63/025, दिनांक 11/10/025 के प्राथमिकी अभियुक्त 1 छोटू ठाकुर उर्फ गंगाधर ठाकुर 2 अंजनी देवी 3 नीलम कुमारी उर्फ खुशी कुमारी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है एवं हत्या में प्रयुक्त तलवार को बरामद कर विधिवत जप्त किया गया है । उक्त तीनों अभियुक्त को आज माननीय न्यायलय में उपस्थापित किया जा रही है।

Post a Comment

0 Comments