तोपचांची :--तोपचांची के मानटांड व मदैयडीह में वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के आह्वान पर कुडमि समाज के द्वारा अखड़ा बनाया गया था.इस अखड़ा में कुडमालि नेगाचारी के द्वारा सर्वप्रथम पूजा पाठ किया गया.जिसका नेतृत्व महादेव महतो ने किया वहीं मदैयडीह अखड़ा का नेतृत्व कुडमि समाज के प्रबुद्ध लोगों ने किया.इस दौरान 81 गुसटी के लोग शामिल हुए,सभी लोग पारंपरिक वेशभूषा वाद्ययंत्र और झूमर नृत्य के साथ अपनी संस्कृति का झलक पेश किया.गीतकारों ने कुडमि समाज से शराबबंदी व शिक्षा पर जोर दिया.इस अवसर पर बृहद झारखंड आदिवासी कुडमि मंच सह "रेल टेका"आंदोलन के नेता सदानंद महतो ने कहा कि कुडमि प्रकृति पूजक है.वह हमेशा अपने संस्कृति से जुड़ा रहा है.झारखंड प्रदेश में कुडमि एक बड़ी आदिवासी जनजाति है.कुडमि झारखंड,बंगाल,उड़ीसा व छत्तीसगढ़,असम में भारी संख्या में निवास करते हैं.कुडमि अपने संवैधानिक अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है.धनबाद जिला में पूर्व विधायक पूर्ण सासंद स्वर्गीय राजकिशोर महतो के पुण्यतिथि पर 2 सितंबर को कुडमि जनजाति अधिकार रैली निकालेगा.यह कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से समाज के लोग जुड़ेंगे.कुडमि अपने st मांग को पूरी होने तक,अपनी लड़ाई को जारी रखेगा. इस अवसर पर विनोद बिहारी महतो,नागेंद्र महतो,ओमप्रकाश महतो,गिरधारी महतो,द्वारिका महतो,तुलसी महतो,रविंदर महतो,लालमणि महतो,कृष्णा महतो,भैरव महतो,भूषण महतो, विवेक महतो, विक्की महतो बिंदेश्वर महतो, चेतलाल महतो आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।


0 Comments