पुलिस ने दी आत्मसमर्पण की चेतावनी, नहीं मानने पर होगी संपत्ति कुर्क
थाना क्षेत्र के डुमरा स्थित बीसीसीएल बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय के समीप मंदरा पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति एवं अपर मंदरा निवासी शंकर बेलदार पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ विशु के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस टीम ने आरोपी के घर जाकर कुर्की का इश्तिहार चिपकाया और सार्वजनिक रूप से चेतावनी दी कि यदि विश्वजीत चक्रवर्ती ने शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं किया, तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। जानकारी के अनुसार, आरोपी विश्वजीत चक्रवर्ती पर शंकर बेलदार पर गोली चलाने का आरोप है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है। बाघमारा पुलिस ने स्पष्ट किया कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
0 Comments