धनबाद पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसएसपी प्रभात रंजन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी हवाला के जरिए यूएस डॉलर में पैसे कनवर्ट कर ब्लैक मनी को वाइट मनी में बदलने का काम करते थे।पुलिस ने इनके पास से 5 लाख 80 हजार 700 नकद, 17 मोबाइल फोन, 23 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, आईपैड, थार वाहन और एक बाइक जब्त की है।गिरफ्तार अपराधियों का कनेक्शन विदेशों से भी जुड़ा हुआ है। शुरुआती जांच में पुलिस को 100 से अधिक बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिनका इस्तेमाल हवाला और साइबर ठगी के पैसों को वैध दिखाने के लिए किया जाता था। गिरोह फर्जी कंपनियां बनाकर साइबर ठगी से मिली रकम को सफेद धन में बदलने का काम करता था।पुलिस ने बताया कि यह गिरोह आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर डिजिटल माध्यमों से ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग करता था। अपराधियों के पास से बरामद डिवाइसों की जांच में कई चौंकाने वाले डेटा और ट्रांजेक्शन विवरण मिलने की संभावना है।गिरफ्तार अपराधी धनबाद, बोकारो, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं और बड़े औद्योगिक घरानों के ब्लैक मनी को सफेद करने में इनकी अहम भूमिका थी। वही एसएसपी प्रभात कुमार बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में कई बैंक खातों और फर्जी कंपनियों का खुलासा हुआ है। साइबर अपराध के इस नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस की विशेष टीम काम कर रही है।

0 Comments