धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची प्रखंड के सिंहदाहा पंचायत स्थित नया प्राथमिक विद्यालय पांडेडीह में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। विद्यालय में दो शिक्षक पदस्थापित हैं और कुल 22 छात्र-छात्राओं का नामांकन है, फिर भी अधिकांश दिनों में विद्यालय में बच्चे नदारद रहते हैं।
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरिचरण निराला ने बताया कि “विद्यालय में बच्चे नहीं के बराबर आते हैं। मैंने कई बार इस विषय की सूचना उच्च अधिकारियों को टेलीफोन से दी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कई बार तो विद्यालय मनमाने ढंग से बंद रहता है। दो शिक्षक होने के बावजूद कक्षाएं नहीं चलतीं, और परिसर में बकरी-गाय जैसे जानवर घूमते हैं। इससे बेहतर है कि विद्यालय को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाए।
वहीं,टुंडी विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि विद्यालय अक्सर बंद रहता है। “जब मैंने मुखिया प्रतिनिधि से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि आप खुद आकर देखिए। मैं दोपहर 12 बजे विद्यालय पहुंचा तो एक भी बच्चा मौजूद नहीं था, जबकि परिसर में बकरी और गोबर दिखाई दिया। शिक्षकों से पूछने पर दोनों में आपसी बहस होती रही। रसोईघर बंद था, भोजन नहीं बन रहा था, फिर भी राशन उठाया जा रहा है,” चौधरी ने कहा।
उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), अंचलाधिकारी (CO) और D.A.C. को सूचना दी गई है। “डीसी साहब ने कहा कि आप वीडियो बनाकर भेजिए, हम जांच कराएंगे,।
सहायक शिक्षक सुनील पांडे का कहना है कि “आज केवल तीन बच्चे आए थे, कुल नामांकित बच्चे 22 हैं, लेकिन नियमित रूप से कोई नहीं आता।” वहीं दूसरे शिक्षक सुनील कुमार पांडे ने बताया कि “आज 12 से 15 बच्चे आए थे।” दोनों शिक्षकों के बयानों में अंतर सैया स्पष्ट होता है कि शिक्षकों के बीच आपसी तालमेल की कमी भी समस्या का एक कारण है।
बीईईओ ( प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी) सहदेव महतो ने बताया हमें दो दिन पहले इसकी संबंध में सूचना मिली थी आज विधायक प्रतिनिधि से सूचना मिली थी विधायक प्रतिनिधि से पुनः जानकारी मिलने पर मैं स्वयं निरीक्षण के लिए पहुंचा हूं जांच चल रही है जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments