-->

Dhanbad : एफसीआई गोदाम फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

धनसार थाना क्षेत्र में बरमसिया स्थित एफसीआई गोदाम लोडिंग प्वाइंट पर ट्रक भाड़ा बढ़ाने को लेकर हुई फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से एक पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया।

सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे सूचना मिली थी कि एफसीआई गोदाम परिसर में ट्रक चालक श्रवण कुमार यादव को गोली मारी गई है। घायल को शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिक के बीच भाड़ा वृद्धि को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान ट्रांसपोर्टर कुणाल सिंह ने गाली-गलौज करते हुए पिस्टल निकाली और अपने साथियों को बुलाया। थोड़ी देर बाद काला रंग का स्कॉर्पियो (JH10BA-6100) लेकर अन्य आरोपी मौके पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें श्रवण यादव को दाहिने हाथ और पैर में गोली लगी।

पुलिस ने कुणाल सिंह और करणवीर सिंह को अस्पताल से इलाज के दौरान गिरफ्तार किया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments