-->

Topchanchi : बारिश से टूटी झमाडा तोपचांची झील के फिल्टर बेड की दीवार

 


गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान, आठ फिल्टर बेड में से तीन पूर्व से ही खराब

झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) की तोपचांची झील के फिल्टर बेड की चहारदीवारी टूट गई। इससे पानी ट्रीटमेंट नहीं हो रहा है। यहां कुल आठ फिल्टर बेड हैं, जिनमें तीन पूर्व से ही खराब पड़े हैं।

मात्र चार फिल्टर बेड से पानी ट्रीटमेंट सही तरीके से नहीं हो रहा है। इस कारण क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। अधिकारियों का कहना है कि लगातार बारिश से फिल्टर बेड की चहारदीवारी टूट गई है। इस कारण समस्या बढ़ा हुई है। दीवार खड़ी करने के लिए ठेकेदार को कहा गया है।

बता दें कि जिस ठेकेदार को फिल्टर बेड की मरम्मत कराने के लिए चार महीने का समय दिया गया था, लेकिन डेढ़ साल में भी पूरा नहीं हुआ है। तीन लाख लोगों को परेशानी, तोपचांची झील से तेतुलमारी, कतरास, तोपंचाची, सिजुआ, मोदीडीह सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी सप्लाई की जाती है। इन क्षेत्रों के लोग गंदा पानी सप्लाई से परेशान हैं। पानी इंतना गंदा है कि इसे लोग पी नहीं पा रहे हैं। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदार ने काम करने के लिए चहारदीवारी से सटा कर बालू रख दिया था। इसी कारण लगातार बारिश में दीवार गिर गई। चहारदीवारी करने के लिए ठेकेदार को कहा गया है। लगातार बारिश होने से यह समस्या उत्पन्न हुई। क्षेत्र में जो पानी सप्लाई की जा रही, उसकी गुणक्ता में सुधार करने का प्रयास जारी है। -मयंक भगत, टीएम झमाडा

Post a Comment

0 Comments