JDS NEWS: मधुबन थाना क्षेत्र के एन एच 32 राजगंज चास मुख्य मार्ग स्थित खरखरी कब्रिस्तान के समीप दो बाईकों के आपसी टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवकों को महुदा के किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया। पर स्थिति गंभीर होने की वजह से घायलों को एंबुलेंस की मदद से बोकारो सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की खबर पाकर मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दोनों बाईकों को थाना ले आई और उनके परिजनों को सूचित किया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि R 1 गाड़ी संख्या JH09BH 8474 तथा बुलेट गाड़ी संख्या JH09AQ 0314 जो चास से राजगंज की और जा रहे थे। तभी खरखरी कब्रिस्तान के समीप अचानक दोनों गाड़ी का आपस में जोरदार टक्कर हो गया। जिस से गाड़ी पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गए। बुलेट सवार विकाश कुमार महतो और शंकर कुमार माहतो कुमरी नदी पार निवाशी बताये जाते हैं जबकि बाइक R 1 पर सवार युवक जैना मोड़ का निवासी बताया जाता है।

0 Comments