-->

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने रेलवे सीएओ से दूरभाष से वार्ता की।

 


गोमो। धनबाद सांसद ढुल्लू महतो द्वारा रामाकुण्डा पुल संख्या 59 ओभर ब्रिज निर्माण कार्य हेतु रेलवे के सीएओ को सांसद द्वारा दुरभाष से वार्ता हुई। रेलवे सीएओ द्वारा ओभर ब्रिज निर्माण हेतु सकारात्मक एवं आश्वासन भी दिया। इस दौरान रामा कुंडा मुखिया प्रतिनिधि अमृत रजक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments