-->

Dhanbad : धनबाद सांसद ढुल्लू महतो अपनी धर्मपत्नी संग चंदनकियारी में भैंसा काडा़ लड़ाई प्रतियोगिता का किया उद्घाटन


JDS NEWS: चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फुसरो पंचायत में झारखंड की लोक संस्कृति और परंपरा के प्रतीक भैंसा (काड़ा) लड़ाई प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजकों ने सांसद एवं उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी का स्वागत पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों से किया। प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के गांवों से हजारों ग्रामीण पहुंचे जिस से आयोजन स्थल मेले का रूप ले लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि भैंसा लड़ाई झारखंड की परंपरा, लोक संस्कृति और सामूहिक एकजुटता का प्रतीक पर्व है। दीपावली के बाद इसका आयोजन हमारे समाज की पुरातन सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया कि इस परंपरा को संरक्षित रखते हुए अपनी लोक संस्कृति और विरासत को जीवित रखें। मौके पर गौर चन्द बाउरी परीक्षित मोदी शंकर मोदी सीता राम महतो वासुदेव महतो किशन रजक त्रिलोचन महतो सुभाष महतो बेनी महतो सुभाष लोहार युधिष्ठिर रजक श्रीमंत बाउरी आनंद बाउरी लालू बाउरी प्रतिमा देवी लखी देवी पूजा रजक सहित हजारों लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments