-->

Gomoh : छठ व्रतियों के लिए आशीर्वाद पूजा भंडार गोमो के द्वारा निशुल्क कद्दू का वितरण


आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत नहाय खाय कद्दू भात से शुरू होती है एवं इस आस्था के पर्व में कद्दू भात का बहुत ही महत्व होता है। इस महापर्व में लगभग 12 वर्षो से लगातार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आशीर्वाद पूजा भंडार गोमो के मालिक सह द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो अध्यक्ष धीरज कुमार के द्वारा आज निशुल्क दो क्विंटल कद्दू का वितरण किया गया। 

धीरज कुमार ने बताया कि छठ महापर्व आस्था से जुड़ा हुआ पर्व है जिसमे कद्दू भात से शुरू होती है और हर छठव्रतियों को इसकी आवश्यकता होती है इसलिए छठव्रतियों के लिये कद्दू का वितरण करने में बहुत ही शांति मिलती है और माता से सभी के लिए आशीर्वाद मांगते है कि सभी की मनोकामना पूर्ण हो एवम सभी सुखी रहें। इसके बाद आपसी सहयोग से पहली अर्ध्य की शाम फल एवं दूध का वितरण एवम दूसरी अर्ध्य की सुबह फल ,दूध,धूप,अगरबत्ती एवम दातुन का भी वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा टुंडी विधानसभा के नेता अजय कुमार सिंह, अभय पांडे,अमरनाथ ,अनिल,बासु, विशाल,अनूप कुमार, गुड्डू,सिंह, इरशाद , राजा कर्ण आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments