-->

Dhanbad : एकता और जागरूकता की दिशा में एक अहम कदम।


मुस्लिम फ्रंट, धनबाद के प्रतिनिधि मंडल ने जमीयत उलमा-ए-हिन्द के जनरल सेक्रेटरी, हज़रत मुफ्ती शहाबुद्दीन क़ासमी साहब से एक बहुत ही अहम मुलाकात की।

यह मुलाकात मुस्लिम समाज के शैक्षणिक, सामाजिक और संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण* और उम्मत की एकता* की राह में एक नई उम्मीद बनकर सामने आई।

मुलाकात के दौरान मुफ्ती साहब ने मुस्लिम फ्रंट के जज़्बे और खलूस की सराहना करते हुए फरमाया

कौमों की तरक्की तालीम, इत्तेहाद और अनुशासन से होती है। अगर मुसलमान इल्म और शऊर के साथ एक मंच पर एकजुट हो जाएं तो कोई ताकत उन्हें पीछे नहीं कर सकती।

इस मौके पर मुस्लिम फ्रंट के प्रतिनिधियों ने

2 नवम्बर 2025, रविवार, सुबह 10 बजे, स्थान: बी चतरो (इंडियन पेट्रोल पंप) तोपचांची, धनबाद

में होने वाली महाबैठक के उद्देश्यों को विस्तार से पेश किया।

इस बैठक का मकसद है —

 आलिम व फाज़िल डिग्री की कानूनी मान्यता को बरकरार रखना

मदारिस और उर्दू स्कूलों के अधिकारों की बहाली

और मुस्लिम नौजवानों के लिए शिक्षा व रोज़गार के अवसर पैदा करना।

मुफ्ती साहब की दुआओं, रहनुमाई और हौसला-अफ़ज़ाई से मुस्लिम फ्रंट, धनबाद के सदस्यों में नई ऊर्जा पैदा हुई है।

इस प्रतिनिधि मंडल में

जनाब हाफ़िज इमदादुल्लाह साहब (उप अध्यक्ष, जमीयत उलमा धनबाद), मौलाना इफ्तेखारुल हसन साहब, मुखिया जनाब अजमत साहब, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद इनामुल हक़ साहब और भाई वसीउल्लाह साहब* शामिल थे।

हम तमाम उलमा, बुद्धिजीवियों, शिक्षकों, छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से दिली अपील करते हैं कि

इस महाबैठक में शामिल होकर अपनी मौजूदगी से इस आंदोलन को कामयाब बनाएं।

मुस्लिम फ्रंट, धनबाद

📞 7667211831 | 9113748898

Post a Comment

0 Comments