-->

Topchanchi : छठ पूजा को लेकर तोपचांची सुभाष चौक पर बैरिकेटिंग लगाया गया

 


तोपचांची सुभाष चौक पर, NHAI 19 के प्रोजेक्ट ऑफिसर पी.आई.यू NHAI धनबाद तथा तोपचांची थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती के पहल पर छठ पूजा के अवसर पर ज्यादा भीड़ हो जाने के वजह से जीटी रोड पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है.जिससे आम जनता व छठ वतियों को आने-जाने में किसी भी तरह का कोई परेशानी ना हो तथा दुर्घटनाओं को रोकने के उदेश से किया गया है. मौके पर समाज सेवी सदानंद महतो,कुलदीप प्रमाणिक,कृष्णा महतो,ASI कुबेर साव,हर्षमनी राम,संतोष प्रमाणिक, NHAI कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments