तोपचांची प्रखंड अंतर्गत दुमदुमी पंचायत के नरकोपी गांव में स्वर्गीय पूर्व मुखिया रघुनाथ महतो की 9वीं पुण्यतिथि मनाई गई. स्वर्गीय रघुनाथ महतो तोपचांची के प्रथम मुखिया निर्विरोध चुने गए थे.वे 1942 ईस्वी में मैट्रिक पास किए थे. वे लेखक व सामाजिक क्रांति के जननायक थे. वेे बड़े सरल स्वभाव के थे. उनका झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका रही थी. मुख्य रूप से हलधर महतो, संतोष महतो,जगदीश चौधरी, सदानंद महतो,राहुल महतो मौजूद थे.सर्वप्रथम उनके स्टैचू पर माल्यार्पण करते हुए 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.हलधर महतो ने कहा कि महतो को पांच भाषा के अनुवादक व 14 भाषा को बोल व समझ सकते थे.इस अवसर पर सदानंद महतो ने कहा कि वे महान क्रांतिकारी नेता,लेखक व समाज सुधारक की भूमिका में पूरा जीवन निछावर किये.संतोष महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलन में उनका योगदान को बुलाया नहीं जा सकता है.उनके दिखाएं मार्ग पर चलने की जरूरत है.वही राहुल महतो ने कहा कि स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो के परम मित्र थे. हाई स्कूल धनबाद से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण किए थे.इस अवसर पर प्रमोद महतो,महेंद्र महतो, दयानंद प्रमाणिक,अनंतलाल महतो, बबलू महतो,कुलदीप प्रमाणिक, सरजू प्रसाद महतो,देवाानंद महतो,तिलकचंद महतो,दुर्योधन महतो,दीपक प्रमाणिक,गिरिधारी महतो, दिनेश महतो,टेकलाल महतो,छेदी महतो,सुनीता कुमारी, गीता देवी आदि ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।


0 Comments