तोपचांची के हटिया मैदान में वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी. जिसकी अध्यक्षता तुलसी महतो ने किया,वहीं संचालन संतोष महतो ने किया. इस दौरान बृहद झारखंड आदिवासी कुडमी मंच के संयोजक सदानंद महतो ने कहा कि कुडमी समाज की ओर से डहर सोहराय का आयोजन किया गया है.इस कार्यक्रम में धनबाद,गिरिडीह,जिला के जीटी रोड के सर्विस लाइन में आयोजित की जाएगी.इस कार्यक्रम में बरवाअड़ा से बगोदर तक डहरे सोहराय का अखडा बनाया गया है.इस कार्यक्रम में बरवाअडा,खरनी मोड,राजगंज, मदैयडीह, मानटांड, तोपचांची डुमरी,चिरैया मोड कुलगो टोल प्लाजा,बगोदर आदि जगहों में भारी संख्या में समाज के लोग जुड़ेंगे.इस दौरान डहरे सोहराय में झारखंड की कला संस्कृति का भाव आयोजन किया रखा गया है.इस अवसर पर कुडमी समाज के लोग अपने वेशभूषा,वाद्ययंत्र झूमर का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. 81किलोमीटर 81गिलटी के लोग शामिल होंगे.वही सदानंद महतो "रेल टेका" आंदोलन के नेता ने कहा कि कुडमी ब्रिटिश गजट के अनुसार 1931 तक ST सूची में शामिल थे.लेकिन 1950 के बाद भारत सरकार ने इसे सूची से बाहर किया.इसे पुन:सूचीबद्ध करें,नही तो कुडमी समाज लगातार आंदोलन चलाता रहेगा. इस कार्यक्रम में बोकारो, बलियापुर,चंदनक्यारी,चंद्रपुरा नावाडीह,बाघमारा,महुदा पेटरवार,गोला,रामगढ़,टुपकाड़ीह,राजगंज,पीरटाड,डुमरी,बगोदरआदि क्षेत्र के लोग मुख्य रूप से शामिल होंगे.आज के इस बैठक को सफल करने में मुख्य रूप से महादेव महतो,रविंद्र महतो, सेवाराम महतो,पीतांबर महतो, लालमणि महतो,उमेश महतो, विशाल महतो,कार्तिक महतो, जगदीश प्रसाद महतो,महेंद्र महतो,प्रकाश महतो आदि काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.

0 Comments