-->

Topchanchi : बृहद झारखंड आदिवासी कुडमी मंच के नेता सुदानंद महतो द्वारा अभद्र टिप्पणी करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु तोपचांची थाना में आवेदन दिया गया।

 


तोपचांची: सोमवार 13 अक्टूबर 2025 को तोपचांची थाना में वृहद झारखंड आदिवासी कुडमी मंच के नेता सदानंद महतो द्वारा आदिवासी कुडमी समाज एवं झारखंडी महापुरुषों के विरोध में असंवैधानिक व अभद्र टिप्पणी करने वाले ज्योतिष्णा केरकेटटा, निशा भगत,तीर्थनाथ कुशवाहा आदि पर प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया गया. आदिवासी कुडमी मंच के नेता सदानंद महतो ने तोपचांची थाना में दिए गए आवेदन में जिक्र करते दु:ख प्रकट किया है कि आदिवासी कुडमी समाज पिछले 75 वर्षों से अपने संवैधानिक अधिकार व मांगों को लेकर संघर्षरत हैं,लेकिन दूसरे समुदाय के तुच्छ प्रवृत्ति वाले ज्योतिषना केरकेटटा,निशा भगत,तीर्थनाथ कुशवाहा आदि कुडमी समाज एवं झारखंडी महापुरुषों स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो,शहीद निर्मल महतो,शहीद शक्ति नाथ महतो,आंदोलन के महानायक शहीद रघुनाथ महतो के विरुद्ध में असंवैधानिक व अभद्र टिप्पणी किया जा रहा है. जिससे आदिवासी कुडमी समाज काफी आहत और मर्माहत हैं.इस तरह की गंदी हरकत पर रोक लगाने व उनपर प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई है.मौके पर आदिवासी कुडमी समाज के वरिष्ठ नेता विनोद बिहारी महतो, अर्जुन प्रसाद महतो,ओमप्रकाश महतो,अशोक कुमार महतो नकुल महतो मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments