-->

Gomoh : धनबाद जिला विद्युत साउंड एंड डीजे डेकोरेटर्स संघ गोमो शाखा का वार्षिक अधिवेशन संपन्न



खेसमी स्तिथ "स्वाद रेस्टोरेंट" में सोमवार को धनबाद जिला विद्युत साउंड एंड डीजे डेकोरेटर्स संघ गोमो शाखा का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी  उपस्थित हुए। गोमो शाखा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों कि उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न किया गया। इस दौरान सभी सदस्यों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद से जिला अध्यक्ष महादेव मंडल, महासचिव शिव कुमार बनर्जी, सचिव पंचम शर्मा, सह सचिव दीपक कुमार उपस्थित थे। जिला के पदाधिकारीयों ने गोमो शाखा के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारीयों को आपसी भाईचारे के साथ सामान का लेनदेन कर काम करने पर बल दिया गया, साथ ही सभी सदस्यों का बीमा कराने पर चर्चा किया गया। तथा जो हमारे संगठन का सदस्य नहीं है उनके साथ सामान लेनदेन करना पूर्णत प्रतिबंध है। अधिवेशन को सफल बनाने में मुख्य रूप से गोमो शाखा अध्यक्ष तफाजुल आजाद, उपाध्यक्ष उमेश सिंह, सचिव बैजनाथ रजक, सह सचिव बसंत केवट, कोषाध्यक्ष भोला शर्मा उर्फ गुड्डू, सलाहकार शिवपूजन दास, वजीउल्लाह उस्मानी एवं रामेश्वर साव, सुजीत ठाकुर, सूरज दास, गणेश दास, पानु महतो, आलम अंसारी, कालेश्वर दास आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments