सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद महतो ने राष्ट्रीय राजमार्ग (NHAI 19)में जन सुविधाओं को लेकर क्षेत्रीय परियोजना निदेशक रांची प्रोजेक्ट ऑफिसर धनबाद समेत उपयुक्त धनबाद और गिरिडीह के सांसद सहित अन्य पदाधिकारी को पत्र भेजा. तोपचांची:--तोपचांची के सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद महतो ने शुक्रवार 17 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय राजमार्ग (NHAI 19) में जन सुविधाओं के व्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय योजना परियोजना निदेशक रांची,प्रोजेक्ट ऑफिसर धनबाद, उपायुक्त धनबाद,सांसद गिरिडीह समेत वरीय पदाधिकारीयों को पत्र भेजा है.सदानंद महतो ने उक्त पदाधिकारी को भेजे गए पत्र में जिक्र करते राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-19)अंतर्गत सड़क के दोनों और लगे स्ट्रीट लाइट,100-100 मीटर की दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे को लगाने व दुरुस्त किए जाने की मांग किया है,साथ ही लेदाटाँड चौक पर जर्जर व गड्ढेनुमा सड़क को ठीक व सही रूप से बनवाने की आग्रह किया है.इसके अलावे तोपचांची नेताजी सुभाष चौक से तोपचांची प्रखंड मुख्यालय तक गंदगी और कचडे की अंबर को भी हटाने की गुहार लगाई है.

0 Comments