-->

Topchanchi : राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय खुरडीह में नई शिक्षिका की आने से ग्रामीणों में खुशी, विधायक को दिया धन्यवाद



 तोपचांची प्रखंड के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय खुरडीह में नई शिक्षिका के आगमन से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को विद्यालय में शिक्षिका नियुक्त कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

गौरतलब है कि विद्यालय में 112 बच्चों के नामांकन के बावजूद अब तक केवल एक शिक्षिका कार्यरत थीं, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा था। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त धनबाद, एवं तोपचांची प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन देकर अवगत कराया था।

ग्रामीणों ने बताया कि उनकी समस्या को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद नई शिक्षिका शांतिवंदना तिर्की की पदस्थापना विद्यालय में की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शिक्षिका शांति वंदना तिर्की को अंगवस्त्र और पेन देकर स्वागत एवं सम्मान किया।

साथ ही शिक्षक दानीस कोनेन को भी अंगवस्त्र देकर विदाई दी गई।

ग्रामीणों ने विशेष रूप से विधायक मथुरा प्रसाद महतो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयास से अब बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चलेगी। मौके पर अध्यक्ष गुड़िया देवी, अनीता देवी, आशा देवी, तूफान महतो ,साहेब रजवार, दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments