दुमदुमी पंचायत के नरकोपी गांव के निवासी राजकुमार महतो पिता स्वर्गीय सहदेव महतो उम्र 51 वर्ष की मौत साउथ अफ्रीका के कांगो में हो गई थी.जिसका पार्थिव शरीर 16 दिनों के बाद आज गांव पहुंचा.वे गुजरात के कंपनी एसएआरएल कंपनी में कार्यरत थे.इसमें पिछले 5 वर्षों से कार्य कर रहे थे.इनका पार्थिव शरीर माननीय सांसद गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सी पी चौधरी के प्रयास से लाया गया.जिनका परिजनों ने दाह संस्कार भंवरदहा जीटी रोड के श्मशान घाट में किया.इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव संतोष कुमार महतो,आजसू नेता सदानंद महतो,उमेश महतो, योगेश महतो,रामप्रसाद महतो, रमेश महतो,प्रमोद महतो, रूपलाल महतो,सरजू महतो आदि लोग मौजूद थे।

0 Comments