कोरकोटा पंचायत के जामुनटाड गांव के पास पिछले दिनों बारिश के कारण तेज बहाव में पुलिया पूरी तरह से ध्वस्त व बहा ले गया था.यह पुलिया कोरकोटटा के जामुनटाड मेछैदाहा को जोड़ने का सुगम मार्ग था.इस क्षेत्र का कनेक्टिवीटी रोड भी नहीं बना है.इससे दुमदुमी, भूयाचितरो,पावापुर आदि पंचायत के ग्रामीणों को काफी सुविधा होता था.यह पुलिया इस क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण था. इसका निर्माण पूर्व विधायक स्वर्गीय राजकिशोर महतो के अनुशंसा से बनी थी.ग्रामीण विकास विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के लापरवाही के वजह से घटिया सामग्री से निर्माण हुआ था.वहीं आजसू नेता सदानंद महतो ने कहा कि इस पुलिया निर्माण के सभी विभागीय पदाधिकारी दोषी हैं.धनबाद जिला उपयुक्त आदित्य रंजन से मांग करते हैं कि पुलिया निर्माण के दोषी पदाधिकारीयों पर अभिलंब कार्रवाई हो तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे।

0 Comments